लोकसभा चुनाव रुझान, शेयर बाज़ार धड़ाम : सेंसेक्स 6000, Nifty 1800 अंक लुढ़का

Story By Renu Chouhan

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी को ‘एग्जिट पोल' की तुलना में कम सीट मिलने के बीच शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है.

Image Credit: PTI

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,713 अंक या 3.55 प्रतिशत और निफ्टी 838 अंक या 3.65 प्रतिशत फिसल गया था.

Image Credit: PTI

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 प्रतिशत तक की गिरावट आई.

Image Credit: Unsplash

निफ्टी बैंक 2,806.40 अंक या 5.50% की गिरकर 48,173.55 पर और निफ्टी पीएसई  1,221.55 अंक या 10.78% गिरकर 10,110.25 पर कारोबार कर रहा था.

Image Credit: Unsplash

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जिसकी वजह से कारोबार के शुरुआती 20 मिनट में ही निवेशकों के करीब 20 लाख करोड़ रुपये डूबे गए.

Image Credit: PTI

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 6,126.30 अंक गिरकर 70,342.48 अंक पर, निफ्टी 1,958.25 अंक फिसलकर 21,305.65 अंक पर पहुंच गया.

Image Credit: Unsplash

चुनाव की मतगणना के दिन एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार में आज फरवरी 2022 के बाद सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट हुई है.

Image Credit: PTI

आज 4 जून के सत्र में सुबह 9:35 बजे तक बीएसई का मार्केट कैप 406 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर आ गया, जो कि सोमवार को बाजार बंद होने पर 426 लाख करोड़ रुपये पर था.

Image Credit: Unsplash

शेयर बाजार के सभी इंडेक्स जैसे ऑटो, आईटी, पीएसयू इंडेक्स, फिन सर्विस, फार्मा, रिल्यटी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई और कमोडिटी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Image Credit: Unsplash

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 लाल निशान में हैं जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.


Image Credit: PTI

एग्जिट पोल के नतीजे मोदी सरकार के पक्ष में आने के कारण सोमवार को सेंसेक्स 2,507 अंक या 3.39% बढ़कर 76,468 अंक और निफ्टी 733 अंक या 3.25%  बढ़कर 23,263 अंक पर बंद हुआ था.


Image Credit: Instagram

और देखें

Votes की गिनती कैसे होती है और कौन करता है? गिनती के बाद EVM मशीनों का क्या होता है, जानिए सबकुछ

Hot Seat: लोकसभा चुनावों की पॉपुलर सीटें, सबकी निगाहें टिकी इनपर

Photo: पूरे देश में लोकसभा चुनावों का जश्न, लेकिन गुवाहाटी में ये क्या हो रहा है

सलाम! ताकत लोकतंत्र की इनसे है...

Click Here