Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, बरसेगी हनुमान जी की कृपा अगर करेंगे इस मुहूर्त में पूजा
Byline Shikha Shrma ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है.
Image credit: Pixabay
कहा जाता है कि आज ही के दिन हनुमान जी भगवान राम जी से पहली बार मिले थे.
Image credit: Pixabay बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. कहा जाता है कि जब हुनमान जी श्री राम से मिलने गए, तो उन्होंने ऋषि का रूप धारण किया हुआ था, इसी कारण इस दिन को बुढ़वा मंगल भी कहा जाने लगा.
Image credit: Pixabay आज के दिन हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06.06 मिनट से 12:47 मिनट तक है.
Image credit: Pixabay वहीं, अगर अभिजित मुहूर्त की बात करें, तो यह सुबह 11:51 से दोपहर 12.46 बजे रहेगा.
Image credit: Pixabay इस साल 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं. इसके बाद 4, 11 और 18 जून को बड़ा मंगल होगा.
Image credit: Unsplash भगवान हनुमान जी को सिंदूर बहूत प्रिय है. ऐसे में आज के दिन उन्हें सिंदूर अर्पित करना न भूलें.
Image credit: Unsplash कहा जाता है आज के दिन हनुमान जी को लाल रंग की वस्तुओं का दान करने से सेहत संबंधी विकारों से मुक्ति मिलती है.
Image credit: Unsplash आज के दिन मिट्टी की चीजों को दान करना भी बेहद शुभ माना गया है. आप ठंडी चीजों का दान कर भी हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं.
Image credit: Unsplash Ganga Dussehra 2024\Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी- गंगा दशहरा की पूजा का समय, विधि और महत्व... जानें सबकुछ
Image credit: Getty क्लिक करें