19 जनवरी : इंदिरा गांधी बनीं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री
Story created by Renu Chouhan
19/1/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 19 जनवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1597 में मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह का निधन.
Image Credit: Openart
1883 में नार्थ सी में जर्मन स्टीमर सिंब्रिया और ब्रिटिश स्टीमर सुलतान के बीच टक्कर से 340 लोगों की मौत.
Image Credit: Unsplash
1905 में हिन्दू दार्शनिक देबेन्द्रनाथ टैगोर ने अंतिम सांस ली.
Image Credit: Unsplash
1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया.
Image Credit: X/RahulGandhi
1987 में नारायण दत्त ओझा ने रात के दस बजे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और दो घंटे बाद ही रिटायर हो गए.
Image Credit: Unsplash
1990 में आचार्य रजनीश का पुणे में निधन. उन्हें सदा एक विवादास्पद रहस्यदर्शी, गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में देखा गया.
Image Credit: X/OshoDharma
2006 में अल जजीरा ने करीब दो बरस बाद ओसामा बिन लादेन का आडियो टेप जारी किया, जिसमें अमेरिका पर और हमलों की तैयारी की बात कही गई थी. इससे पहले दिसंबर 2004 में लादेन का इस तरह का संदेश जारी किया गया था.
Image Credit: X/MentalidadFeroz
2024 में गुजरात के सूरत की मजिस्ट्रेट अदालत ने भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को दिसंबर 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले प्राधिकार द्वारा दी गई अनुमति का उल्लंघन कर राजनीतिक भाषण देने के मामले में बरी किया.
Image Credit: X/hardikpatel.official
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Click Here