निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह-तरह के प्रयोग करने वाले अजीज फनकार किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त को हुआ था. उन्हें हिन्दी सिनेमा में तमाम तरह के किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके गायन की शैली और कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं. देश की पहली कॉमेडी फिल्म "चलती का नाम गाड़ी" में किशोर कुमार ने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का एक पत्थर हैं. हास्य फिल्मों की बात हो तो इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है.