19 दिसंबर : भारतीय किक्रेट टीम ने इतिहास में बनाए सबसे कम रन, सिर्फ 36

Story created by Renu Chouhan

19/12/2024

देश-दुनिया के इतिहास में 19 दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1927 में महान स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी.

Image Credit: x/sureshpprabhu

1932 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने विदेश में प्रसारण शुरू किया.

Image Credit: Unsplash

1934 में प्रतिभा पाटिल का जन्म, जो बाद में भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनीं.

Image Credit: X/rajnathsingh

1941 में एडोल्फ हिटलर ने पूरी तरह जर्मन सेना की कमान संभाली.

Image Credit: X/Prolotario1

1961 में गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली.

Image Credit:  Unsplash

1984 में चीन के प्रधानमंत्री जाओ जियांग और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर ने 1997 में हांगकांग चीन को वापस सौंपने के लिए चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये.

Image Credit:  Unsplash

2012 में पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.

Image Credit: X/LennyBusker3

2020 में भारतीय किक्रेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट के 88 साल के इतिहास में 36 रन का अपना न्यूनतम स्कोर बनाया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि के टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?

Click Here