भारत की पहली WWE महिला रेसलर
 Story Created By: Arti Mishra         image credit: kavitanxt  भारत की पहली WWE महिला रेसलर का नाम कविता दलाल है, जिन्हें कविता देवी के नाम से भी जाना जाता है. 
          कविता पहले पावर बिल्डर थीं और बाद में पेशेवर पहलवान बनीं.
 image credit: kavitanxt         image credit: kavitanxt  कविता देवी का जन्म 20 सितंबर 1986 को हरियाणा के जींद जिले के मालवी में हुआ था.
         image credit: kavitanxt  कविता के पिता एक पुलिस अधिकारी थे. 
          कविता जब 20 साल की थीं, तब उन्होंने अपने भाई की सलाह पर वेट-लिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की. 
 image credit: kavitanxt         image credit: kavitanxt  इसके लिए उन्होंने अपने होमटाउन में एक वेट-लिफ्टिंग अकादमी ज्वाइन की.
         image credit: kavitanxt  उन्होंने 2016 में रेसलिंग में अपना करियर शुरू किया. 
          कविता ने कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट में भी भाग लिया, जो द ग्रेट खली का स्कूल है. 
 image credit: kavitanxt          कविता देवी सूट-सलवार और चुन्नी पहनकर WWE रेसलिंग रिंग में उतरी थीं. तब इनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
 image credit: kavitanxt         और देखें
  
     प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी थी ये एक्ट्रेस
 इन भारतीय क्रिकेटर्स के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
 5 क्रिकेटर, जिनके पास है Military Rank
      क्लिक करें