भारत का राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' किसने डिजाइन किया?

Story created by Renu Chouhan

15/08/2025


पिंगली वेंकैया वही शख्स हैं जिन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को डिज़ाइन किया था.

Image Credit: X/amarprasadreddy

आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के पास मौजूद भटलापेनुमारु नाम की जगह पर 2 अगस्त 1876 में इनका जन्म हुआ था.

Image Credit: Unsplash

मद्रास के हाई स्कूल पास करने के बाद इन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने लखनऊ में एक रेलवे गार्ड के तौर पर काम किया.






Image Credit: Unsplash

उन्होंने लाहौर से उर्दू और जापानी भाषा का अध्ययन भी किया यानी वो कई विषयों के ज्ञाता थे.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा वो हीरे के खदानों के विशेषज्ञ भी थे और कृषि क्षेत्र की गहरी जानकारी रखते थे.

Image Credit: Unsplash

पिंगली ने ब्रिटिश भारतीय सेना में भी काम किया और दक्षिण अफ्रीका के एंग्लो-बोअर युद्ध में भाग भी लिया.

Image Credit: Unsplash

इसी के बाद वो गांधी जी के सम्पर्क में आए, और 40 वर्ष की उम्र में उन्होंने कई झंडों का अध्ययन किया.

Image Credit: Unsplash

उन्होंने पांच सालों में तीस से ज्यादा देशों के झंडों का अध्ययन किया और अंत में उन्हें तिरंगा मिला. 

Image Credit: Unsplash

वह गांधी जी से बहुत प्रभावित थे, इसीलिए उन्होंने उनके कई सुझावों को इस तिरंगे में अपनाया.

Image Credit: Unsplash

उनके बनाए तिरंगे को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को आजाद भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया था. बता दें, उन्हें झंडा वेंकैया भी कहा जाता था.

Image Credit: PTI

और फिर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 को पहली बार तिरंगा फहराया था. आज़ादी के 16 साल बाद 4 जुलाई, 1963 को उनकी मृत्यु हो गई.

Image Credit: X/RahulGandhi

और देखें

झंडे की कहानी: आज़ादी से पहले तक 5 बार बदले झंडे, फिर आया तिरंगा

राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी 6 जरूरी जो बच्चों को भी होनी चाहिए मालूम

भारत से 1 दिन पहले पाकिस्तान कैसे हुआ आज़ाद?

किसने बनाया हमारा तिरंगा?

Click Here