भारत से 1 दिन पहले पाकिस्तान कैसे हुआ आज़ाद?

Story created by Renu Chouhan

14/08/2024


पूरे भारत में हर साल 15 अगस्त को आज़ादी का जश्न मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन भारत आज़ाद हुआ था.

Image Credit: PTI

और इस बार भारत में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.

Image Credit: PTI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?





Image Credit: Openart

आखिर किन कारणों की वजह से पाकिस्तान भारत से एक दिन पहले आज़ाद हुआ! अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit: PTI

सबसे पहले ये जानिए कि भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन आज़ादी मिली थी और पाकिस्तान को 14 अगस्त 1947 के दिन.

Image Credit: PTI

और आपको बता दें, पाकिस्तान को 1 दिन पहले आज़ादी मिलने के 1 नहीं बल्कि 3 कारण बताए जाते हैं.



Image Credit: Openart

नंबर 1- 1947 में मौजूदा वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ब्रिटिश गर्वमेंट के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद थे. और वो एक साथ दिल्ली और कराची नहीं जा सकते थे.


Image Credit: PTI

इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान को 14 अगस्त को सत्ता दी और फिर भारत को 15 अगस्त को आज़ाद किया.

Image Credit: PTI

नंबर 2 -  भारत और पाकिस्तान के समय में 30 मिनट का फर्क है. यानी भारतीय समय पाकिस्तान से 30 मिनट आगे रहता है. जैसे भारत में 10 तो पाकिस्तान में 9:30 बजे होंगे.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए माना जाता है कि जब ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर साइन किए थे. उस दौरान रात के 12 बजे थे.

Image Credit: PTI

इस हिसाब से भारत के लिए वो दिन 15 अगस्त बना और पाकिस्तान के लिए 14 अगस्त की रात 11:30 .

Image Credit: Pixabay

नंबर 3 - वहीं, कुछ इतिहासकारों ने यह भी लिखा है कि 14 अगस्त 1947 के लिए रमज़ान का 27वां दिन था, जिसे शब-ए-कद्र कहा जाता है.

Image Credit: Pixabay

इस्लाम की मान्यता के अनुसार इसी दिन उनके पवित्र ग्रंथ कुरान को धरती पर उतारा गया था, इसीलिए पाकिस्तान अपनी आज़ादी का दिन 14 अगस्त को मानता है.

Image Credit: Pixabay

और देखें

तिरंगे के मौजूद 3 रंग किस चीज़ का हैं प्रतीक?

राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी 6 जरूरी जो बच्चों को भी होनी चाहिए मालूम

14 अगस्त: जब छलनी हुआ भारत मां का सीना, देश हुआ 2 टुकड़े

किसने बनाया हमारा तिरंगा?

Click Here