दिमाग बढ़ाने वाली 7 कमाल की एक्सरसाइज़

Story created by Renu Chouhan

06/1/2025

दिमाग को तेज़ करना है तो इसे काम पर लगाना होगा, इसका जिनता इस्तेमाल किया जाएगा ये उतना ही तेज़ होगा.

Image Credit: MetaAI

इसीलिए आपको माइंड शार्प करने वाली यहां 7 एक्सरसाइज़ या चीज़ें बता रहे हैं, जो बहुत फायदेमंद साबित होंगी.

Image Credit: MetaAI

1. मेडिटेशन करें - दिमाग को शांत करने और स्ट्रेस कम करने का सबसे अच्छा तरीका है मेडिटेशन. रोज़ाना नियम से मेडिटेशन भी बहुत फायदेमंद होगा.

Image Credit: MetaAI

2. पज़ल खेलें - रोज़ाना ऑफलाइन छोटे-मोटे पज़ल खेलें, जैसे अखबार में आने वाले सुडोकू गेम.

Image Credit: MetaAI

3. नई भाषा सीखें - इंटनेशनल या फिर अपने ही देश की कोई और भाषा सीखें. इससे दिमाग काफी तेज़ और शार्प होता है.

Image Credit: MetaAI

4. डांस या एक्सरसाइज़ करें - जी हां, इससे न सिर्फ आपकी बॉडी फिट होती है बल्कि दिमाग भी तेज़ होता है.

Image Credit: MetaAI

5. सिखाएं - जो भी आता है उसे दूसरों को सिखाएं. इससे भी दिमाग काफी तेज़ होता है यानी लर्निंग पावर बढ़ती है.

Image Credit: MetaAI

6. सीखें - आपका जिस भी चीज़ में इंस्ट्रेस्ट है, उसे सीखें. इससे आपके दिमाग में कुछ नया जाएगा और वो शार्प होगा.

Image Credit: MetaAI

7. बदलाव लाएं - अपने रोज़ाना के कामों को मशीन की तरह नहीं बल्कि हटके करें. अपने रूटीन में बदलाव लाएं, ताकि आपका दिमाग किसी और तरीके से सोचे.

Image Credit: MetaAI

नोट - लाइफ में कुछ न कुछ सीखते रहें, खुद को फिट रखें और स्ट्रेस कम लें. सिर्फ ये तीन चीज़ें करने से ही दिमाग एक्टिव रहेगा और शार्प होगा.

Image Credit: MetaAI

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला

Click Here