Story created by Renu Chouhan
अपने ही इमोशन खराब न कर दें लाइफ, इसीलिए अपना लें ये 5 बातें
Image Credit: Unsplash
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि हमारी लाइफ के कर्ता-धर्ता हमारे इमोशन्स ही हैं.
Image Credit: Unsplash
यानी जैसा आप महसूस करते हैं या करवाए जाते हैं, आपके फैसले वैसे ही रंग में ढल जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और कई बार तो ये इमोशन्स हमसे गलत निर्णय लेने पर मजबूर भी कर देते हैं, और इसका पता चलना है बाद में...
Image Credit: Pixabay
इसीलिए अपने इमोशन्स पर कंट्रोल बहुत जरूरी है, इसके लिए आप यहां दी जा रही 5 बातों को अपना सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. डीप ब्रेथ - आप बहुत खुश हों, बहुत दुखी हों, बहुत गुस्सा आ रहा हो या फिर बहुत अच्छे मूड में हों...सभी में अपने एक्शन से पहले एक लंबी सांस लें. इसके बाद ज्यादातर अच्छी बात ही करेंगे.
Image Credit: Unsplash
2. खुद को स्पेस दें - हर वक्त काम के बोझ या दूसरों के इमोशन्स के बोझ तले दबे नहीं रहना है. खुद को थोड़ा वक्त दें, खुद के साथ वक्त बिताएं...इससे भी इमोशन्स काफी बैलेंस होते हैं.
Image Credit: Unsplash
3. स्ट्रेस मैनेज करना सीखें - ये कहना आसान है लेकिन लोगों को इसकी प्रैक्टिस करने में भी काफी वक्त लग जाता है. लेकिन एक बार ये सीख लिया तो आप पर कुछ हावी नहीं हो सकता.
Image Credit: Unsplash
4. एक्सप्रेस करना सीखें - हमेशा चुप रहना आपके जीवन में घुटन ला सकता है, इसीलिए अपने आपको सही तरीके से एक्सप्रेस करना सीखें.
Image Credit: Unsplash
5. अपने बारे में लिखें - ये सबसे बेहतरीन और जादुई तरीका है अपने इमोशन्स को कंट्रोल करने का. हां, अगले दिन पढ़ें जरूर जो खुद के बारे में लिखा क्या है.
Image Credit: Unsplash
नोट - इमोशन्स को कंट्रोल करने के हर किसी के तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन मक्सद एक ही होता है खुद के साथ अच्छा होने देना और वो लंबे अभ्यास से ही मुमकिन होता है.
और देखें
मूली के पराठों के साथ चाय पीने वाले पढ़ लें ये खबर
इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची
सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?
नीम के पत्ते चबाने के 8 कमाल के फायदे
Click Here