@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


मुगलों ने पाकिस्तान में बनाए ये 6 शानदार स्मारक

Image Credit: Unsplash



मुगल साम्राज्य के लगभग सभी शासकों ने कई खूबसूरत स्मारक बनाए. उनमें से कई भारत में तो बहुत से स्मारक पाकिस्तान में भी मौजूद हैं.

Image Credit: Unsplash

आज आपको ऐसे ही 6 स्मारकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें मुगलों ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में बनवाए.

Image Credit: Unsplash

बादशाही मस्जिद -  दुनिया की सबसे बड़ी और खूबसूरत मस्जिदों में से एक है बादशाही मस्जिद, जिसे औरंगजेब ने लाहौर, पाकिस्तान में बनवाया.

Image Credit: Unsplash

शालीमार गार्डन - बादशाही मस्जिद की ही तरह यह गार्डन भी लाहौर पाकिस्तान में मौजूद है, जिसे शाहजहां ने बनवाया था.

Image Credit: Unsplash

वजीर खान मस्जिद - पाकिस्तान के लाहौर में ही मौजूद ये शानदार मस्जिद शाहजहां के शासनकाल के दौरान वजीर खान ने बनवाई थी.

Image Credit: Unsplash

जहांगीर का मकबरा- अकबर महान के पुत्र जहांगीर का मकबरा एक प्रभावशाली मुगल स्मारक है, जिसे लाहौर में बनाया गया.

Image Credit: Unsplash

लाहौर किला - इसे पाकिस्तान में एकमात्र ऐसा स्थान माना जाता है जो मुगल साम्राज्य के खूबसूरत वास्तुकला को इस देश में दर्शाता है. इसे अकबर ने बनवाया था.

Image Credit: Unsplash

हिरण मीनार - मुगल शासक जहांगीर ने 17वीं शताब्दी में इस स्मारक को अपने प्रिय हिरण मंसराज की याद में बनवाया था.

Image Credit: Unsplash

मुगलों ने भारत में ताज महल, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, फतेहपुर सीकरी आदि जैसे स्मारक बनवाए तो विश्व भर में प्रसिद्ध हैं.

और देखें

भारत के इस गांव में सबसे पहले दिखता है सूरज

ndtv.in