नवंबर महीने में भारत में घूम सकते हैं ये 7 जगहें
Story by : Renu Chouhan
1
नवंबर महीना मतलब ठंड की शुरुआत, इसीलिए ये महीना ट्रैवल के लिए सबसे बढ़िया रहता है.
नवंबर
Image credit: Unsplash 2
न गर्मी की झंझट और न ही ज्यादा ठंड वाले हैवी वुलन रखने का सिरदर्द, इसीलिए यहां आपको ऐसी 7 जगहें बता रहे हैं जहां आप नवंबर महीने में घूम सकते हैं.
7 जगहें
Image credit: Unsplash 3
नवंबर महीना गोवा जाने के लिए सबसे बेस्ट होता है, इस दौरान आपको धूप में गर्मी भी नहीं लगेगी और रात में ठंड भी नहीं.
गोवा
Image credit: Unsplash 4
यानी नवंबर महीना हर उस जगह के लिए ठीक है, जहां दिन में गर्मी लगती हो. इसीलिए राजस्थान भी इस मौसम जाने के लिए बढ़िया है.
राजस्थान
Image credit: Unsplash 5
यहां गंगा नदी के किनारे मौजूद मंदिरों, घाटियों और झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं. या फिर स्थानीय गांवों में रहकर वहां के सादे जीवन का अनुभव कर सकते हैं.
उत्तराखंड
Image credit: Unsplash 6
इस महीने में यहां सीजन की पहली बर्फ गिरती है, जिसके साथ स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और पहाड़ों का खूबसरत नज़ारा एन्जॉय कर सकते हैं.
गुलमर्ग
Image credit: Unsplash 7
भारत के सबसे खूबसूरत द्वीप समूहों में से एक है ये जगह, जहां आप स्नॉर्कलिंग और डाइविंग कर सकते हैं या फिर जंगलों में ट्रेकिंग कर सकते हैं.
अंडमान और निकोबार
Image credit: Unsplash 8
थोड़ी ठंडी जगह आपको चुननी है तो हिमाचल की स्पीति वैली जाएं, ये जगह एडवेंचर से भरपूर है और बेहद खूबसूरत भी.
स्पीति वैली
Image credit: Unsplash 9
इस महीने आप यहां आप हरे-भरे खेतों, नहरों और बैकवॉटर का लुत्फ उठा सकते हैं. हाउसबोट पर सैर कर सकते हैं या फिर स्थानीय कला और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं.
केरल
Image credit: Unsplash और देखें
सर्दियों में फूल देने वाले 7 पौधे
कोई आम लड़की नहीं, ये है साल 2024 की मिस इंडिया
चाणक्य ने बताया कैसा व्यक्ति जीवनभर रहता है गरीब
दिल्ली की पहली FIR, '45 आने' की चोर ने की थी चोरी
Click here