घर के लिए AC खरीदने में न हो जाए कोई गलती, पढ़ लें ये 8 पॉइंट्स

Story created by Renu Chouhan

15/04/2025

1. जिस कमरे में AC लगाना है उसका साइज़ मालूम करें. साइज़ के बाद ही रूम के मुताबिक सही AC का पता चल पाएगा.

Image Credit:  MetaAI

2. जैसे 10X10 तक के रूम के लिए 1 टन का AC, 10X14 तक के कमरों के लिए 1.5 टन और उससे बड़े कमरों के लिए 2 टन का AC बढ़िया रहता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

3. वहीं, अगर आपका रूम ऊपरी मंज़िल पर है या धूप बहुत आती है, तो 0.25 टन ज़्यादा लेना बेहतर रहेगा.

4. विंडो AC - सस्ता आता है और बिजली ज्यादा खर्च करता है. साथ ही शोर भी ज्यादा करता है.

Image Credit:  MetaAI

5. स्प्लिट AC - महंगा आता है लेकिन घर को ज्यादा ठंडा रखता है और शोर भी कम करता है. बिजली भी कम खर्च करता है.

Image Credit:  MetaAI

6. आजकल इन्वर्टर AC मार्केट में ज्यादा मिलते हैं, अगर आपको AC का यूज़ ज्यादा होता है तो इन्वर्टर AC खरीदें.

Image Credit:  Unsplash

7. 5-स्टार  इन्वर्टर AC बिजली बचाने के साथ-साथ लंबे इस्तेमाल के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है.

Image Credit:  Unsplash

8. इसके अलावा AC में ऑटो क्लीन, एंटी-बैक्टिरियल फिल्टर, स्लीप मोड, कॉपर कॉयल जैसी जरूरी चीज़ें भी देखना न भूलें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here