बच्चों का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं?

Story created by Renu Chouhan

15/05/2025

1. गलती पर डांट नहीं - बच्चा गलती करे तो उसे डांटने के बजाय, बताएं कि ये गलत क्यों है? इससे बच्चा समझेगा कि आखिर उसने क्या गलत किया है.

Image Credit:  Unsplash

2. हॉबिज़ - बच्चे को क्या करना सबसे ज्याद पसंद है, ये पैरेंट्स समझ जाते हैं. उन्हें उसी तरफ बढ़ाएं ताकि वो कुछ सीख कर कॉन्फिडेंट बनें.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. बातें करें - आप बातें करेंगे तो बच्चे अपने दोस्तों से भी बातें करेंगे, बात करने से बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों का भी आत्मविश्वास बढ़ता है.

4. जिम्मेदारी दें - बच्चों को छोटे-छोटे काम दें, आप काम पूरा होने पर उनकी तारीफ करें.

Image Credit:  Unsplash

5. अच्छा बोलें - बच्चे के बारे में आप भी अच्छा बोलें, ताकि वो खुद के बारे में भी दूसरों से अच्छा बोल सके.

Image Credit:  Unsplash

6. छोटे-मोटे फैसले - उन्हें उनके छोटे-मोटे फैसले खुद लेने दें, जैसे चीज़ें चुनना या खाना आदि. इससे बच्चा अपनी पसंद को दूसरों के सामने रख पाता है.

Image Credit:  Unsplash

7. ईमानदार रहें - अगर बच्चा गलती करे तो उसे समझाएं, अगर अच्छा करे तो शाबाशी दें. उसे ये फर्क समझाएं.

Image Credit:  Unsplash

8. बातें सुनें - बच्चों की बातों को हमेशा सुनें, उन्हें दूसरे कामों में न उलझाएं. इससे भी बच्चों को अपनी बातें करने का आत्मविश्वास बढ़ता है.

Image Credit:  Unsplash

9. तुलना न करें - हर बच्चा एक सा नहीं होता और हर बच्चा किसी न किसी चीज़ में अच्छा होता है, बस बच्चे से पहले आपको ये समझना है.

Image Credit:  Unsplash

10. प्यार करें - बच्चों को जब भी मौका मिले उन्हें प्यार करें, उन्हें महसूस कराएं कि कुछ भी हो आप उनके साथ हमेशा हैं और रहेंगे.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

बच्चों के स्कूल बैग में जरूर रखें ये 1 चीज़

बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?

3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

Click Here