बच्चों के स्कूल बैग में जरूर रखें ये 1 चीज़

Story created by Renu Chouhan

17/04/2025

बच्चों के स्कूल अब दूर होने लगे हैं. इसी वजह से छोटे-छोटे बच्चे भी अब बस से स्कूल जाने लगें हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए पैरेंट्स को अब अपने बच्चों की ज्यादा चिंता सताने लगी है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाता है तो उसके बैग में ये एक चीज़ रखना ना भूलें.

और वो है एक नोट.

Image Credit:  Unsplash

नोट यानी जिसमें बच्चे का नाम, घर का पता, माता-पिता का नाम और 2 मोबाइल नंबर लिखें हों.

Image Credit:  Unsplash

ये नोट सिर्फ खाली पेपर नहीं बल्कि लेमिनेटिड पेपर होना चाहिए. ताकि बच्चे को ये मिल भी जाए तो वो उसे फाड़ न सके.

Image Credit:  Unsplash

गुम न हो इसके लिए इसे बच्चे के बैग में अंदर की तरफ अच्छे से चिपका दें.

Image Credit:  Unsplash

आप चाहें तो ऐसा ही एक और नोट उसके कपड़ों की पॉकेट में भी लगा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इससे ये सुनिश्चित होगा कि अगर आपका बच्चा कहीं घुम जाए, तो जिसे मिले वो आपसे संपर्क कर सके.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये

बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?

3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

Click Here