बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?

Story created by Renu Chouhan

21/03/2025

अक्सर छोटे बच्चों के साथ ये दिक्कत होती है कि उनकी राइटिंग यानी लिखावट कैसे सुधारें.

Image Credit:  Unsplash

अब बच्चे को बोलना तो आता है लेकिन जैसे ही बात लिखने की आती है, हैंडराइंटिंग की वजह से सब बिगड़ जाता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

अगर आपके बच्चे को भी ये दिक्कत है तो चलिए बताते हैं कुछ तरीके, जिनकी मदद से आप उनकी हैंड राइटिंग ठीक कर सकते हैं.

1. डेली राइटिंग - आपको बच्चे को हर दिन नियम से लिखवाना है. इससे लिए अलग कॉपी बनाएं, जिसमें सिर्फ राइटिंग का काम होगा.

Image Credit:  Unsplash

2. हर दिन टॉपिक अलग - रोज़ाना आपको हिंदी या अंग्रेजी सब्जेक्ट ही नहीं, बल्कि अलग-अलग विषयों पर लिखवाएं.

Image Credit:  Unsplash

3.  थोड़ा लिखवाएं - रोज़ाना बच्चे को लिखवाना है लेकिन पूरा-पूरा पेज़ नहीं, इससे वो जल्दी बोर हो जाएंगे. 2 लाइन या आधा पेज़, ऐसे लिखवाएं.

Image Credit:  Unsplash

4. रोज़ाना चेक करें - हर दिन बच्चे का काम चेक करें, इससे उसमें सुधार आएगा, और धीरे-धीरे उसे अपनी गलतियां पता लगेंगी.

Image Credit:  Unsplash

5. चार्ट लगाएं - बच्चे की पढ़ाई की जगह पर ABCD, abcd और 1234 का चार्ट जरूर लगाएं. ताकि बच्चे को लिखने से में आसानी हो सके.

Image Credit:  Unsplash

6. लाइन्स बनाएं - काफी कोशिशों के बाद भी अगर बच्चे की लिखावट में सुधार न आए को, उसे फिर से लाइन्स बनाना सिखाएं. कौन-सी लाइन्स...अगली स्लाइड में आर्टिकल देखें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये

बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

Click Here