IPL में कितनी बार हो चुका है सुपर ओवर

image credit: Instagram/iplt20

पहला सुपर ओवर

16 अप्रैल 2025 को आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर मुकाबला हुआ.

इस रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराने में कामयाब रही.

कामयाब

image credit: Instagram/iplt20

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में अब तक कुल कितनी बार सुपर ओवर मैच हो चुके हैं? 

कितनी बार सुपर ओवर

image credit: Instagram/iplt20
image credit: Instagram/iplt20

कुल कितनी बार

आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 15 बार ही सुपर ओवर खेला गया है.

Heading 3

पहला सुपर ओवर

सबसे पहला सुपर ओवर आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच खेला गया था.

image credit: Instagram/iplt20

RR vs KKR

लीग के इस पहले सुपर ओवर में RR ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पराजित किया था.

image credit: Instagram/iplt20

कब-कब हुआ सुपर ओवर

इसके बाद 2010, 2013 (2 बार), 2014, 2015, 2017, 2019 (2 बार), 2020 (4 बार), 2021 और 2025 के आईपीएल सीजन में सुपर ओवर हुआ.

image credit: Instagram/iplt20

कोई सुपर ओवर नहीं

साल 2022, 2023 और 2024 का आईपीएल सीजन बगैर सुपर ओवर के ही निकल गया.

image credit: Instagram/iplt20

सर्वाधिक जीत वाली टीम

आईपीएल में कुल 15 बार सुपर ओवर में दिल्ली ने सर्वाधिक चार बार जीत हासिल की है.

image credit: Instagram/iplt20

दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स

वहीं, दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसने तीन बार सुपर ओवर मुकाबला जीता है.

image credit: Instagram/iplt20

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें