ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं? 99% लोगों को नहीं मालूम है ये बात

Story created by Renu Chouhan

13/10/2025

सिर्फ फ्लाइट में ही नहीं बल्कि भारतीय रेलवे में भी सामान की वजन सीमा तय है. 

Image Credit:  Unsplash

तय सामानों की वजन सीमा में ही यात्रीगण अपना सामान ले जा सकते हैं. चलिए बताते हैं इस तय वजन के बारे में.

Image Credit:  Unsplash

तो ट्रेन के अलग-अलग कोच में आप एक लिमिट तक ही सामान अपने साथ ले जा सकते हैं और ऐसा ना करे पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.

Image Credit:  Unsplash

फर्ट्स AC - इस कोच में सबसे ज्यादा सामान ले जाने की छूट मिलती है. 70 किलो के अलावा, आप 15 किलो का अतिरिक्त सामान ले जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

सेकेंड AC - इसमें 50 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. साथ ही इसमें भी आपको 10 किलो की अतिरिक्त छूट मिलती है यानी कुल 60 किलो.

Image Credit:  Unsplash

थर्ड AC - थर्ड एसी में यात्रा करने वाले यात्री 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा, 10 किलो का एक्स्ट्रा सामान भी आप साथ में रख सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

चेयर कार - थर्ड AC की ही तरह आप इसमें भी 50 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

स्लीपर और सेकेंड क्लास - इन दोनों ही कोच में 40 किलो के साथ 10 किलो अतिरिक्त का सामान आप ले जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

जुर्माना - रेलवे के नियमों के अनुसार, उस अतिरिक्त सामान का जो बुकिंग चार्ज बनता है, उसका 6 गुना जुर्माना लिया जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

क्या करें - अगर आप ट्रेन में ज्यादा सामान के साथ सफर करने जा रहे हैं रेलवे के लगेज बुकिंग काउंटर पर जाकर पहले से उसका चार्ज भर दें. इससे आप जुर्माने से बच जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

लाल मिर्च खाने के नुकसान क्या हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here