बतौर कप्तान धोनी कितने IPL मैच जीते और हारे हैं?
image credit: Instagram/chennaiipl धोनी फिर बने कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए.
11 अप्रैल को हुए आईपीएल के 25वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ धोनी ने सीएसके की कमान संभाली.
केकेआर के खिलाफ
image credit: Instagram/chennaiipl धोनी ने करीब 683 दिनों के बाद टीम की कप्तानी की थी.
683 दिन बाद
image credit: Instagram/chennaiipl image credit: Instagram/chennaiipl हार गए मैच
हालांकि केकेआर के खिलाफ धोनी की कप्तानी में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा.
Heading 3
गायकवाड़ की जगह
सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. इसी वजह से धोनी को फिर से कप्तानी की.
image credit: Instagram/chennaiipl आखिरी बार
धोनी इससे पहले आईपीएल 2023 में चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आए थे.
image credit: Instagram/chennaiipl खिताब जीता था
सीएसके ने इस सीजन का फाइनल मैच खेला था और खिताब भी जीता था.
image credit: Instagram/chennaiipl नंबर वन कप्तान
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं.
image credit: Instagram/chennaiipl कुल मैच
धोनी में साल 2008 से अब तक आईपीएल में कुल 227 मैचों में कप्तानी की है.
image credit: Instagram/chennaiipl कितने जीते और हारे
इस दौरान धोनी ने 133 मैच जीते हैं और 92 मैचों में हार मिली है. उनकी कप्तानी में सीएसके 5 बार खिताब भी जीती है.
image credit: Instagram/chennaiipl और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें