जानिए लहसुन से मच्छर कैसे भगाएं जाते हैं
Story created by Renu Chouhan
21/03/2025 गर्मियां आ गई हैं और अपने साथ ढेर सारे मच्छर भी ले आई है.
Image Credit: Unsplash
अब ऐसे में अपने कमरे में नेट लगाना. खिड़कियां और दरवाजे बंद करना जैसे तमाम काम होंगे.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा घर में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती और मशीनें लगाई जाएंगी.
और आखिर में रात में मच्छर भगाने वाली क्रीम का भी सहारा लिया जाएगा.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आज आपको लहसुन से मच्छरों को दूर भगाने की एक ट्रिक के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएगी.
Image Credit: Unsplash
इसके लिए बस कुछ लहसुन कि कलियां लेनी हैं, बिना छीले इन्हें कूट लेना है. ये काम आप बेलन या मैशर से कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसके बाद एक स्प्रे बॉटल में इन्हें डालना है, फिर इसमें पानी मिला लेना है. 10 लहसुन की कलियों में एक कप पानी काफी है.
Image Credit: Unsplash
अब ये स्प्रे मच्छर आने वाली जगहों के साथ-साथ अपने शरीर पर भी लगा लेना हैं, आंखों को बचाकर.
Image Credit: Unsplash
आप नोटिस करेंगे कि इस लहसुन वाले स्प्रे से आपको मच्छर काटना बंद हो जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
और देखें
पकने के बाद मसूर दाल का क्यों बदल जाता है रंग?
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here