मछलियां कैसे और कहां सोती हैं?
Story created by Renu Chouhan
16/08/2024
नींद इंसान ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी बहुत जरूरी है. लेकिन क्या आपने कभी मछलियों को सोते हुए देखा है?
Image Credit: Pixabay
क्योंकि आप जब भी इन्हें देखेंगे ये आपको तैरती ही नज़र आएंगी. इसी वजह से शायद ही मछलियों को कभी किसी ने सोते हुए देखा होगा.
Image Credit: Pixabay
लेकिन आपको बता दें, कि मछलियां सोती हैं. बस उनके सोने का तरीका थोड़ा अलग होता है.
Image Credit: Pixabay
इसके लिए आप एक्वेरियम में रह रही मछली को नोटिस करें, वो कई बार आपको यूं ही पानी में पड़ी सी नज़र आएंगी.
Image Credit: Pixabay
यानी पानी की धारा के साथ ही यहां-वहां होती दिखेंगी, इसका मतलब है कि वो सो रही हैं.
Image Credit: Pixabay
यानी मछली पानी में ही सोती हैं और यूं ही आराम करती हैं. और हां, उनकी पलके नहीं होती इसीलिए सोते वक्त भी मछलियों की आंखें खुली रहती हैं.
Image Credit: Pixabay
लेकिन कुछ मछलियों का सोने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है. जैसे कई समुद्री मछली किसी पत्थर के नीचे मौजूद जगह पर जाकर सो जाती हैं या आराम करती हैं.
Image Credit: Pixabay
या फिर कई मछली एक म्यूकस कोकुन बना लेती हैं, ऐसा करके वो दूसरी हमलावर जलजीवों से बच पाती हैं.
Image Credit: Pixabay
तो कुछ अपने अंडों की रक्षा के लिए समुद्र की गहराई में जाकर छिप जाती हैं और वहीं पड़ी रहती हैं.
Image Credit: Pixabay
और देखें
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें
दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर
Click Here