Story created by Renu Chouhan

कैसे लोगों के पास लक्ष्मी नहीं आती?

Image Credit: Unsplash

ये बात आपको भी पता है लक्ष्मी यानी धन काफी चंचल होता है, वो हर किसी के पास नहीं टिकता है.

Image Credit: Openart

कुछ ऐसा ही चाणक्य ने अपनी नीति में भी बताया है. चाणक्य नीति में एक वाक्य है "न चाशापरै: श्री: सह तिष्ठति".

Image Credit: Unsplash

आचार्य ने अपने इस वाक्य में बताया कि केवल आशा में लगे पुरुष को लक्ष्मी नहीं मिलती.


Image Credit: Unsplash

यानी केवल आशा के उतार-चढ़ाव में रहने वाला व्यक्ति श्रीहीन रहता है.


Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने बताया कि जो कर्तव्य की उपेक्षा करके केवल आशा के बंधन में बंधे रहते हैं उन्हें निराशा के अतिरिक्त कुछ प्राप्त नहीं होता.


Image Credit: Unsplash

मनुष्य को चाहिए कि वह सदैव उत्साह से प्रसन्न रहता हुआ कर्तव्य का पालन करे. इसी से धन की प्राप्ति होती है.


Image Credit: Unsplash

इसे आम बोलचाल की भाषा में समझे तो धन बैठकर इंतजार या उम्मीद करने से नहीं आता, बल्कि काम करना पड़ता है.


Image Credit: Unsplash

मेहनत करके ही धन को पाया जा सकता है. सिर्फ उम्मीद में इंतजार कर रहे लोगों को लक्ष्मी नहीं मिलती.

और देखें

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब

Click Here