घर में चार चांद लगा देंगे ये 6 Expert Tips
Story created by Renu Chouhan
14/10/2024 घर की साफ-सफाई हमेशा चलती रहती है, और हर साल कुछ न कुछ बदलाव भी किए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन सबकुछ करने के बाद भी घर में वो बात नहीं आ पाती, जो आप सेलेब्स या फिर ऑनलाइन देखते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए Urban Space के को-फाउंडर रोहित अग्रवाल आपको बता रहे हैं ऐसे 6 टिप्स जो आपके घर में चार चांद लगा देंगे.
Image Credit: urbanspacestore
1. कलर्स - इस दीवाली डेकोरेशन के लिए ब्लू, रेड, ऑरेन्ज, यलो और ग्रीन कलर्स को ट्राय करें. ये कलर्स अपने वॉल आर्ट, परदे और तकियों में आजमाएं.
Image Credit: Unsplash
जैसे पीले परदे या आर्टवर्क, हरे प्लांट्स या दीवार का रंग आदि के साथ-साथ रेड, ऑरेन्ज और ब्लू कलर से अपने घर को सजाएं.
Image Credit: Unsplash
2. प्रिंट्स और कलर्स को बैलेंस करें. जैसे सॉलिड कलर के वॉल्स, सोफा के लिए नैचुरल कलर्स के प्रिंट्स का यूज़़ करें.
Image Credit: Unsplash
3. एक जैसे कलर्स और टोन्स से घर से सजाएं. वेलवेट, लेदर या लिनेन जैसे टेक्स्चर्स बढ़िया लगते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. एक बड़े प्रिंटेड पीस जरूर एड करें जैसे कोई ओवरसाइज आर्ट पीस, पैटर्न्ड वॉल या फिर बोल्ड प्रिंट वाला रग.
Image Credit: Unsplash
5. घर में नैचुरल लाइट आए, इसके लिए शीयर फैब्रिक वाले परदे जरूर लगाएं. आप सेमी शीयर परदों के साथ इसे एड कर सकते हैं.
Image Credit: urbanspacestore
6. घर में रिच लुक चाहिए तो गोल्ड या फॉइल प्रिंट में इनवेस्ट करें. पूरा गोल्ड कलर का कुछ न एड करना हो तो ऐसी चीज़ें भी बढ़िया लगती हैं जिनमें गोल्डन टच हो.
Image Credit: Unsplash
आसानी से समझें तो घर को ब्राइट कलर्स से सजाएं, उसमें गोल्डन आइटम्स से लग्ज़री लुक दें और नैचुरल लाइट्स आए इसके लिए भी शीयर फैब्रिक में इनवेस्ट करें.
Image Credit: Unsplash
घर में बोल्ड पैटर्न और बड़े प्रिंट्स वाले ढेरों सामानों से बचें, इसके बजाय जिस जगह को हाईलाइट करना वहां ही बोल्ड कलर्स का यूज़ करें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
न मिट्टी न खाद सिर्फ पानी में उग सकते हैं ये 7 पौधे
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
सब्जियों का राजा आलू तो उसकी रानी कौन?
इकलौता नर जानवर जो बच्चा पैदा कर सकता है
Click Here