तस्वीरों में देखिए बारिश का सितम 
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            20/08/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
दिल्ली और लगभग पूरे भारत में भारी बारिश देखी गई. इस बारिश के साथ ही एक बार फिर हर जगह पानी भर गया, जाम लगा और शिमला के रोड में ही दरार आ गई.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
बारिश का सितम ऐसा कि आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
हैदराबाद के एक रोड की तस्वीर, जहां भारी बारिश की वजह से स्कूटी सवार मशक्कत करते दिखे.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हैदराबाद से ही एक और तस्वीर जहां भारी बारिश से शहर का कचरा बह कर रोड तक जा पहुंचा. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वाराणसी का दशाश्वमेधेश्वर महादेव मंदिर में भारी बारिश की वजह से आधा डूबा, तस्वीर में देखें कैसे भक्तों के घुटनों तक पानी भरा हुआ है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दिल्ली के विकास मार्ग पर भारी बारिश से जाम लगा और सैकड़ों गाड़ियां यूं रोड पर भरे पानी में फंसी रही.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            भारी बारिश के बाद शिमला के रोड में दरार आई.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            पूरे रोड पर भरा पानी और ऑफिस जाने के लिए बारिश में भीगते हुए  लोग. ये तस्वीर गुवाहाटी की है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दिल्ली के आईटीओ पर भारी बारिश के बाद लंबा जाम लग गया. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दिल्ली के ITO की ही एक और तस्वीर, जहां बस का इंतज़ार रहे लोग और स्टॉप पर घुटनों तक पानी भरा दिखा. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            त्रिपुरा के अगरतला में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए, यूं लोगों की मदद कर उन्हें अपने सुरक्षित स्थान तक ले जाया जा रहा है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            त्रिपुरा में बारिश के कहर की एक और तस्वीर, जहां बारिश में बहे ऑटो को वापस खिंचते दिखे लोग.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            त्रिपुरा में बारिश के कहर की एक और तस्वीर, जहां बारिश में बहे ऑटो को वापस खिंचते दिखे लोग.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसी वजह से NDRF की टीम भारी बारिश से आई बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात है और लोगों को रेस्क्यू कर रही है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
                            
            
                            
                            
            
                            जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें
                            
            
                            
                            
            
                            दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
                            
            
                            
                            
            
                            बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here