क्या अपने कभी देखी है 'स्वर्ग की सीढ़ियां'? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चौका देने वाला वीडियो

Story created by Aishwarya Gupta

16/05/2024

आपने कहानियों और किस्सों में स्वर्ग की सीढ़ी का जिक्र तो कई बार सुना होगा ही. लेकिन क्या अपने कभी स्वर्ग की सीढ़ियां देखी हैं? 

X/@atensnut

सोशल मीड़िया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को स्वर्ग की सीढ़ियां याद आ रही हैं. 

Image Credit: Pexels

वीडियो में पटाखों की खतरनाक आतिशबाज़ी दिखाई दे रही है, लेकिन ध्यान से देखने पर ये बिल्कुल स्वर्ग की सीढ़ियां लग रही हैं.

X/@atensnut

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये क्रिएटिविटी एक चीनी कलाकार की है. जिसने लोगों को आतिशबाज़ी का अनोखा नजारा दिखाया है. 

X/@atensnut

इस वीडियो में एक सीढ़ी को रोशनी से जगमगाते हुए और आकाश की ओर जाते हुए दिखाया गया है. 

X/@atensnut

क्लिप के आखिरी सेकेंड तक सीढ़ी ऊपर की तरफ बढ़े जा रही है. इस अद्भुत नज़ारे को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

X/@atensnut

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' पर एक यूजर ने 39 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. 

X/@atensnut

इसके कैप्शन में लिखा है, “अपनी दादी को श्रद्धांजलि के रूप में, एक चीनी कलाकार और आतिशबाजी एक्सपर्ट ने स्वर्ग के लिए ये सीढ़ी बनाई. अद्भुत.”

X/@atensnut

और देखें

'श्री रामायण कथा' रिलीज़ से पहले अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड संग की भगवान शिव की पूजा

बीच सड़क 'मंजुलिका' बनी महिला, डरे लोग बोले- गुवाहाटी वालों सावधान हो जाओ

क्यों अब्दु ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here