@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

'श्री रामायण कथा'
रिलीज़ से पहले अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड संग की भगवान शिव की पूजा, देखें तस्वीरें

16/05/2024

'कच्चा बादाम' से देशभर में मशहूर हुईं अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

Instagram/@anjimaxuofficially

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा आए दिन अपनी डांस रील अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं, जिन्हें देख लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. 

Instagram/@anjimaxuofficially

वहीं, बीते कुछ दिनों से खबर है कि वह पर्दे पर माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. 

Instagram/@anjimaxuofficially

जी हां, अंजलि अरोड़ा हिंदी-छत्तीसगढ़ी फिल्म 'श्री रामायण कथा' में माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अभिषेक सिंह करेंगे.

Instagram/@anjimaxuofficially

इसी मौके पर अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह भक्ति में लीन नजर आ रही हैं.

Instagram/@anjimaxuofficially

अंजलि अरोड़ा इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड आकाश के साथ घृष्‍णेश्‍वर महादेव के मंदिर पहुंची हैं. 

Instagram/@anjimaxuofficially

जहां उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान दोनों सफेद कपड़ों में नजर आए. 

Instagram/@anjimaxuofficially

अंजलि अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल एक डिजिटल क्रिएटर हैं. आकाश संसनवाल को अंजलि करीब तीन से चार साल से डेट कर रही हैं.

Instagram/@akash.sansanwal

और देखें

अचानक बिगड़ी राखी सावंत की तबीयत, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की हॉस्पिटल से तस्वीरें

click here