क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

Story By Aishwarya Gupta

15/05/2024

बिग बॉस सीजन 16 फेम अब्दु रोजिक जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी सगाई की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. 

Instagram/@abdu_rozik

ताजिकिस्तान सिंगर ने इंगेजमेंट की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थी, लेकिन उन्होंने अपनी मंगेतर का चेहरा रिवील नहीं किया था.

Instagram/@abdu_rozik

इसके बाद ये भी कहा गया कि अब्दु रोजिक की सगाई बस एक पब्लिसिटी स्टंट हैं. 

Instagram/@abdu_rozik

अब्दु रोजिक के फैंस उनकी मंगेतर के बारे में जानने के लिए बेसब्र है, लेकिन सिंगर ने अब तक उनकी पहचान छिपाकर रखी है. 

Instagram/@abdu_rozik

वहीं, अब अब्दु रोजिक ने अपनी मंगेतर का चेहरा दुनिया को न दिखाने के पीछे की बड़ी वजह बताई है.

Instagram/@abdu_rozik

जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर ने कहा कि इंगेजमेंट कोई मजाक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा उनके देश में लोगों को अपनी पत्नियों का चेहरा दिखाने की इजाजत नहीं है. 

Instagram/@abdu_rozik

ताजिकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक ने आगे ये भी कहा कि उनकी मंगेतर भी अपना चेहरा रिवील करने में सहज नहीं हैं.

Instagram/@abdu_rozik

इसी के साथ अब्दु ने अपनी होने वाली दुल्हनिया के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा "उसका नाम अमीरा है और वह 19 साल की हैं. वह शारजाह की एक यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं."

Instagram/@abdu_rozik

"वह यहीं रहती हैं और हम दोनों मिलकर यहीं अपना घर बनाएंगे. वह सबसे खूबसूरत लड़की है जिससे मैं कभी मिला हूं.''

Instagram/@abdu_rozik

और देखें

उर्फी जावेद ने शेयर की ऐसी तस्वीर फैंस ने देखते ही पकड़ लिया अपना सिर, बोले 'बस यही बचा था'

साप्ताहिक राशिफल: इस हफ्ते मेष, मिथुन, सिंह राशि वालों को होगा लाभ, जानिए क्‍या कहती है आपकी किस्‍मत

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here