बीच सड़क
'मंजुलिका' बनी महिला, डरे लोग बोले- गुवाहाटी वालों
सावधान हो जाओ

Story By Aishwarya Gupta

16/05/2024

आजकल इंटरनेट पर ऐसी कई वीडियोज वायरल हो जाती है, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. 

Image Credit: Pexels

इस बीच अब एक वीडियो गुवाहाटी से सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हंसते और हैरान होते हुए नज़र आ रहे हैं. 

Instagram/@preetithapasoss

वीडियो में एक महिला साल 2007 की बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' की 'मंजुलिका' बनी हुई दिख रही हैं.

Instagram/@preetithapasoss

महिला हरे और लाल रंग की साड़ी पहने, बिखरे हुए बाल और पूरे चेहरे पर मेकअप लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. मंजुलिका का लुक देख हर कोई हैरान हो जाता है. 

Instagram/@preetithapasoss

इसी के साथ वायरल वीडियो में वह फिल्म के फेमस गाने 'आमी जे तोमार' पर डांस करती हुई भी नज़र आईं. 

Instagram/@preetithapasoss

सभी लोग बड़ी हैरानी से महिला का डांस देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 

Instagram/@preetithapasoss

आपको बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रीति थापा की है, जी एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. 

Instagram/@preetithapasoss

फिल्म 'भूल भुलैया' एक मनोवैज्ञानिक हॉरर कॉमेडी थी जो 2007 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें विद्या बालन और अक्षय कुमार ने अभिनय किया था.

Instagram/@preetithapasoss

और देखें

उर्फी जावेद ने शेयर की ऐसी तस्वीर फैंस ने देखते ही पकड़ लिया अपना सिर, बोले 'बस यही बचा था'

साप्ताहिक राशिफल: इस हफ्ते मेष, मिथुन, सिंह राशि वालों को होगा लाभ, जानिए क्‍या कहती है आपकी किस्‍मत

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here