कुत्तों को कभी नहीं खिलाने चाहिए ये 5 फूड

Story created by Renu Chouhan

10/1/2025

ऐसा नहीं है जो हम खाते हैं कुत्तों के लिए भी वही खाना बेहतर हो. कुत्तों को हर चीज़ खिलाना हानिकारक हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आपको आज उनके लिए 5 फूड बता रहे हैं, जिन्हें आप बिल्कुल खिलाने से अवॉइड ही करें.

Image Credit:  Unsplash

1. आलू - कच्चे आलू में सोलानिन नामक एक जहरीला तत्व होता है जो कुत्तों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसे खाकर उन्हें उल्टी, दस्त या फिर कमज़ोरी हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

2. प्याज़ और लहसुन - प्याज और लहसुन में थियोसल्फेट नामक एक तत्व होता है जो कुत्तों की रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. इसे खिलाने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ और पेशाब में खून आने की समस्या हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

3. खट्टे फल - संतरा, नींबू, अंगूर आदि जैसे खट्टे फलों से कुत्तों का पेट खराब हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

4. खरबूजा - इस फल के छिलके और बीज दोनों ही कुत्तों के पेट के लिए हानिकारक होते हैं. इससे उन्हें पेट में दर्द और उलटी हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

5. अंगूर और किशमिश - इसे ज्यादा मात्रा में खाने से कुत्तों की किडनी पर बुरा असर हो सकता है. उन्हें उल्टी, दस्त और पेशाब में कमी जैसी परेशानी हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

क्या खिलाएं - आप उन्हें मैश करके केला, तरबूज (बीज निकालकर), गाजर, सेब और कद्दू आदि खिला सकते हैं. लेकिन इन्हें भी सीमित मात्रा में ही खिलाएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here