रात को 5 मिनट तलवों की मालिश करने के फायदे

Story created by Renu Chouhan

20/1/2025

आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग रात को सोने से पहले अपने तलवों की मसाज करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको उसी के ढेरों फायदों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी रात को तलवों की मालिश करने लग जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

1. नींद में सुधार - जिन लोगों की रात में आंख बार-बार खुलती है या फिर अच्छी नींद नहीं आती, उनके लिए तलवों की मालिश बहुत फायदेमंद होती है.

Image Credit:  Unsplash

2. एड़िया बेहतर - दिनभर काम करके पैरों की एड़ियों का बुरा हाल हो जाता हो वो फटने लग जाती है, लेकिन रोज़ाना रात 2 मिनट की मालिश से उनकी सेहत अच्छी रहती है.

Image Credit:  Unsplash

3. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर - तलवों की मालिश से रक्त संचार बेहतर होता है जिससे पैरों में सूजन कम होती है और थकान दूर होती है.

Image Credit:  Unsplash

4. सिरदर्द से राहत - जी हां , तलवों की मालिश से मांसपेशियों के दर्द में राहत ही नहीं बल्कि सिरदर्द और माइग्रेन में भी राहत मिलती है.

Image Credit:  Unsplash

5. स्ट्रेस में सुधार - कुछ मिनट की पैरों के तलवों की मसाज आपकी सारी टेंशन और स्ट्रेस को दूर करने में मदद करती है.

Image Credit:  Unsplash

कैसे करें - रोज़ाना सारे काम खत्म कर, सोने से पहले पैंरों में सरसों के गुनगुने तेल से मसाज करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here