26 सितंबर : 92 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Story created by Renu Chouhan

26/09/2024

देश दुनिया के इतिहास में 26 सितंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1629 में स्वीडन और पोलैंड ने अल्टमार्क की शांति संधि पर हस्ताक्षर किये. 1786 में ब्रिटेन और फ्रांस ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये.

Image Credit: Openart

1944 में सोवियत बलों ने एस्टोनिया पर कब्जा किया. 1953 में अमेरिका और स्पेन ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किये.

Image Credit: Openart

1976 में चीन ने लोप नोर में परमाणु परीक्षण किया. 1980 में सोयुज 38 पृथ्वी पर लौटा.

Image Credit: Unsplash

1820 में भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म.

Image Credit: Unsplash

1919 में रोटरी क्लब ऑफ इंडिया की कलकत्ता में पहली बैठक हुई.

Image Credit: Unsplash

हिंदी सिनेमा में तकरीबन छह दशक तक दर्शकों पर अपने हुनर, अदाकारी और रूमानियत का जादू बिखेरने वाले सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्म 1923 में अविभाजित भारत के पंजाब सूबे के गुरदासपुर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.

Image Credit: X/dreamgirlhema

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को हुआ था. वह 2004 से 2014 के बीच देश के प्रधानमंत्री रहे.

Image Credit: X/KomatireddyKVR

1954 में जापान में तूफान से पांच नौकाएं डूबने से लगभग 1,600 लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

1996 में अंतरिक्ष यान एसटीएस 79 (अटलांटिस 17), पृथ्वी पर वापस लौटा.

Image Credit: Unsplash

1998 में सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 18वां शतक बनाकर विश्व रिकार्ड अपने नाम किया.

Image Credit: Unsplash

2009 में केटसाना तूफान फिलिपीन, चीन, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाइलैंड से टकराया. तूफान से जुड़ी घटनाओं में 700 लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

2010 में फिलिपीन की राजधानी मनीला में डि ला सेल विश्वविद्यालय के निकट बम विस्फोटों के कारण 47 लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

2023 में जानी-मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा.

Image Credit: Instagram/waheeda_ji

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

आखिर बादलों में क्यों चमकती है बिजली?

Click Here