Story created by Renu Chouhan

ऐसे व्यक्ति का हर कोई करता है अपमान, घर-बाहर कहीं नहीं मिलता सम्मान

Image Credit: Unsplash

चाणक्य नीति में एक वाक्य है 'अधनस्य बुद्धिर्न विध्यते', 'हितमप्यधनस्यवाक्यं न शृणोति.' और 'अधन: स्वभार्ययाप्यवमन्यते.

Image Credit: Unsplash

इन वाक्यों में चाणक्य ने ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया है जिनकी बुद्धि नष्ट हो जाती है.

Image Credit: Unsplash

उन्होंने बताया कि धनहीन व्यक्ति की बुद्धि नष्ट हो जाती है. यानी संसार में निर्धनता से बढ़कर कोई अभिशाप नहीं.

Image Credit: Unsplash

निर्धन व्यक्ति का अपने भाइयों, परिवारवालों और दोस्तों में भी अपमान होता है.


Image Credit: Unsplash

क्योंकि धनहीन व्यक्ति अपमान में घबराकर ऐसे अनर्थ कार्य कर बैठता है जिसकी मनुष्य से आशा नहीं की जा सकती.


Image Credit: Unsplash

निर्धन व्यक्ति की हितकारी बातों को भी कोई नहीं सुनता, बल्कि उसको मजाक में लेते हैं और हंसी उड़ाते हैं.


Image Credit: Unsplash

यानी निर्धन व्यक्ति को कोई भी योग्य नहीं समझता. उसकी पत्नी भी उसका अपमान कर बैठती है.

और देखें

गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

भेड़िये को क्यों घूरना नहीं चाहिए?

रात के डिनर के लिए परफेक्ट गाजर और नारियल का शोरबा

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

Click Here