@Instagram/saanandverma
Byline - Renu Chouhan
भेड़िये को क्यों घूरना नहीं चाहिए?
Image Credit: Unsplash
बीते कुछ दिनों में यूपी के बहराइच के कई गांवों में भेड़ियों की दहशत देखने को मिली.
Image Credit: Unsplash ये आदमखोर भेड़िये बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे, जिस वजह वहां लोगों में काफी डर था.
Image Credit: Unsplash ये डर होना लाजमी भी है क्योंकि भेड़िया होता ही इतना खतरनाक है, ये मांसाहारी जानवर सिर्फ छोटे स्तनधारी, पक्षी और कभी-कभी मरे हुए जानवरों भी खा जाता है.
Image Credit: Unsplash लेकिन क्या आप जानते हैं कि भेड़िये की गंध, सुनने की क्षमता और नज़रें बहुत तेज होती है.
Image Credit: Unsplash इस वजह से उसे शिकार करने और खतरे का पता लगाने में बहुत आसानी होती है.
Image Credit: Unsplash
ये कितना और खतरनाक होता है इस बात अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि भेड़िए को कभी घूरना नहीं चाहिए.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि ऐसा करना भेड़िये को चैलेंज की तरह लगता है. जिस वजह से वो और आक्रामक हो जाता है.
Image Credit: Unsplash
यानी जब भेड़िये किसी शिकार को घूरते हैं तो वे हमला करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए अगर आपको कोई भेड़िया दिखाई दे तो धीरे-धीरे पीछे हटें और आंख का संपर्क न बनाएं.
और देखें
भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
Click here