Story created by Renu Chouhan

सफल होना है तो हर विद्यार्थी त्याग दे ये 8 चीज़ें

Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने सिर्फ काम-काज या फिर उनके काम आने वाली नीतियों के बारे में ही नहीं बताया है.

Image Credit: Unsplash

उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी कुछ बातें कही हैं, जिनमें से 1 है ये.

Image Credit: Openart

चाणक्य नीति में एक वाक्य है "कामं क्रोधं तथा लोभं स्वादं शृंगारकौतुके। अतिनिद्रातिसेवे च विद्यार्थी हाष्य वर्जयेत्।।".


Image Credit: Unsplash

आचार्य चाणक्य ने इस वाक्य में ऐसी 8 चीज़ों का वर्णन किया है, जिसे हर विद्यार्थी को त्याग देनी चाहिए.


Image Credit: Unsplash

क्योंकि अगर वो इन 8 चीज़ों का त्याग नहीं करेंगे, तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे.


Image Credit: Unsplash

और ये 8 चीज़ें हैं - काम, क्रोध, लोभ, स्वादिष्ट पदार्थों की इच्छा, शृंगार, खेल-तमाशे, अधिक सोना और चापलूसी करना.


Image Credit: Unsplash

आचार्य के मुताबिक यही 8 चीज़ें विद्यार्थियों की सफलता में बाधा डालती हैं, इसीलिए सबसे पहले इन्हीं का त्याग करें.


Image Credit: Unsplash

उसके बाद उन्हें परीक्षा में या उनके जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

और देखें

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब

Click Here