इस देश की लड़कियों में फैला अजीबो-गरीब वायरस, संक्रमण से बेसुध नाचने लगती हैं सब
Story created by Renu Chouhan
21/12/2024 जी हां, आपने बिल्कुल सही पड़ा कि इस वायरस की चपेट में आ रहे लोग डांस कर रहे हैं. इसी वजह से इस वायरस का नाम डिंगा-डिंगा पड़ा.
Image Credit: MetaAI
असल में "डिंगा डिंगा" का मतलब होता है हिलते-डुलते हुए डांस करना.
Image Credit: MetaAI
दरअसल, युगांडा में इस रहस्यमयी बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है. वहां अभी तक 300 से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं. और आपको बता दें, ये वायरस सबसे ज्यादा महिलाओं और लड़कियों के बीच फैल रहा है.
Image Credit: MetaAI
जी हां, इस बीमारी से शिकार होने वाला व्यक्ति ऐसे हिलता-डुलता रहता है, जैसे वह कोई डांस कर रहा हो.
Image Credit: MetaAI
युगांडा में डिंगा डिंगा के कई मामले ज्यादातर युवा में हो रहे हैं. यानी टीनएज लड़कियों और महिलाओं में डिंगा डिंगा के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
असल में इस संक्रमण की चपेट में आने से लोगों के शरीर में अनियंत्रित कंपन होता है और चलने में मुश्किल महसूस होती है. यह देखने में ऐसा लगता है कि संक्रमित व्यक्ति डांस कर रहा है.
Image Credit: MetaAI
इसी वजह से एक्सपर्ट इस बीमारी की तुलना साल 1518 में फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में फैले डांसिंग प्लेग से कर रहे हैं. डांसिंग प्लेग में भी इसी तरह के लक्षण देखे गए थे जब पीड़ित बैचेनी से नाचते हुए मर जाते थे.
Image Credit: MetaAI
लेकिन इस डिंगा-डिंगा वायरस से अभी तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है. बस वहां के स्वास्थ्य अधिकारी साफ-सफाई बनाए रखने और प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क से बचने की सलाह दे रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
बता दें, डिंगा डिंगा वायरस में डांस यानी शरीर में कंपन के अलावा, तेज बुखार, थकान और कमज़ोरी की शिकायत हो रही है. किसी किसी को लकवा जैसा भी महसूस होता है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here