18 अक्टूबर : 163 साल पहले आज के दिन दर्ज की गई थी दिल्ली की पहली FIR
Story created by Renu Chouhan
18/10/2024 देश दुनिया के इतिहास में 18 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1861 में '45 आने' यानी लगभग 2.80 रुपये मूल्य के घरेलू सामान की चोरी को लेकर दिल्ली की पहली प्राथमिकी दर्ज की गई.
Image Credit: Unsplash
1867 में रूस के अलास्का क्षेत्र को खरीदने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री विलियम सिवार्ड द्वारा किए गए करार को मंजूरी दी गई और राजधानी सितका में अमेरिकी ध्वज फहराया गया.
Image Credit: Openart
1922 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना, जिसने 1927 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) का स्थान लिया.
Image Credit: Unsplash
1931 में अमेरिकी खोजकर्ता थामस अल्वा एडिसन का वेस्ट आरेंज, न्यूजर्सी में निधन.
Image Credit: Unsplash
1956 में महिला टेनिस में विश्व की जानी मानी खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा का प्राग में जन्म.
Image Credit: X/Bubblebathgirl
1967 में शुक्र ग्रह पर सफलतापूर्वक पहुंचे सोवियत संघ के पहले अंतरिक्ष यान के मिशन का समापन. वेनेरा4 नाम के इस यान का मिशन 127 दिन चला. इसने ग्रह के वातावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पृथ्वी पर भेजी.
Image Credit: X/SwatiTandon101
1972 में बहुउद्दश्यीय हेलिकॉप्टर एसए 315 ने बेंगलूर की परीक्षण उड़ान भरी.
Image Credit: Unsplash
2004 में कुख्यात दस्यु सरगना और तस्कर वीरप्पन को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया.
Image Credit: Unsplash
2007 में आठ वर्ष के स्व:निर्वासन के बाद बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान लौटीं और कुछ ही घंटे के भीतर कराची में उनके काफिले पर बम से हमला किया गया. इस हमले में तो वह बच गईं लेकिन इसी वर्ष दिसंबर में उनकी हत्या कर दी गई.
Image Credit: X/BBhuttoZardari
2018 में कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी का निधन. उनका जन्म आज ही के दिन 1925 में हुआ था.
Image Credit: X/kpmaurya1
2024 में मॉस्को में रूसी युद्धक विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत .
Image Credit: Unsplash
और देखें
अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?
बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos
ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी नहीं होते सफल
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
Click Here