13 सितंबर : 2008 में आज ही के दिन हुए थे दिल्ली में सिलेसिलेवार बम धमाके

Story created by Renu Chouhan

13/09/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 13 सितंबर की तारीख में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1500 में पेड्रो अल्वरेज कैबरल कालीकट पहुंचा और भारत में पहली यूरोपीय (पुर्तगाली) फैक्टरी स्थापित की.

Image Credit: Openart

1922 में लीबिया के अल अज़ीज़िया में 136.4 डिग्री फारनहाइट (58 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया. इसे उस समय तक का धरती का सबसे अधिक तापमान करार दिया गया.

Image Credit: Unsplash

1929 में जतीन्द्र नाथ दास की उनकी भूख हड़ताल के 63वें दिन लाहौर सेंट्रल जेल में मृत्यु.

Image Credit: Unsplash

1948 में उपप्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सेना को हैदराबाद में प्रवेश कर कार्रवाई करने और इसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया.

Image Credit: X/desi_thug1

2000 में भारत के विश्वनाथन आनंद ने शेनयान में पहला फ़िडे शतरंज विश्वकप जीता.

Image Credit: X/vishy64theking

2001 में ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया.

Image Credit: X/AstroPrashanth9

2007 में नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति से तीन गुना बड़े ग्रह का पता लगाया.

Image Credit: Unsplash

2008 में दिल्ली में 30 मिनट में तीन स्थानों पर पांच बम विस्फोट. 19 लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल.

Image Credit: Unsplash

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?

लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं

आखिर बादलों में क्यों चमकती है बिजली?

Click Here