IPL: डेब्यू मैच की पहली गेंद पर SIX जड़ने वाले
image credit: Instagram/rajasthanroyals
वैभव सूर्यवंशी
IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी चर्चा में हैं.
वैभव ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया है.
पहली बॉल पर सिक्स
image credit: Instagram/rajasthanroyals
ऐसा कारनामा करने वाले वाले वैभव सूर्यवंशी पहले खिलाड़ी नहीं है. उनसे पहले 9 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं.
10वें खिलाड़ी
image credit: Instagram/rajasthanroyals
image credit: Instagram/rajasthanroyals
पहले खिलाड़ी
IPL डेब्यू में पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले पहले खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के रॉब क्विनी हैं.
Heading 3
केवन कूपर
राजस्थान रॉयल्स के केवन कूपर दूसरे ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
image credit: Instagram/kevoncooper90
आंद्रे रसेल
इसके बाद आंद्र रसेल का नाम है. जिन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में पहली गेंद पर छक्का जड़ने का कारनामा किया था.
image credit: Instagram/ar12russell
ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में पहली गेंद पर छक्का जड़ा था. वे इस लिस्ट के चौथे खिलाड़ी हैं.
image credit: Instagram/ricky.26
महीश थीक्षणा
महीश थीक्षणा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
image credit: Instagram/maheesh_theekshana
समीर रिजवी
समीर रिजवी ने भी अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
image credit: Instagram/sameer_rizvi_786
अन्य प्लेयर
इसके अलावा अनिकेत चौधरी, जैवन सीर्ल्स और सिद्धेश लाड ने छक्के के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
image credit: Instagram/aniket.choudhary28
और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें