मिचेल स्टार्क की वाइफ भी हैं क्रिकेटर

image credit: Instagram/a_healy

वाइफ 

दिल्ली कैपिटल्स और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की वाइफ का नाम एलिसा हीली है.

एलिसा और मिचेल स्टार्क ने अप्रैल 2016 में शादी की थी.

शादी

image credit: Instagram/a_healy

एलिसा और मिचेल स्टार्क दोनों एक-दूसरे के संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

शेयर करते हैं तस्वीरें

image credit: Instagram/a_healy
image credit: Instagram/a_healy

क्रिकेटर हैं हीली

एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेटर हैं.

Heading 3

भूमिका

एलिसा विकेटकीपर-बैटर हैं. उनका अब तक का क्रिकेट करियर शानदार है.

image credit: Instagram/a_healy

सभी फॉर्मेट

एलिसा हीली टेस्ट, वनडे और टी20, सभी फॉर्मेट में खेलती हैं.

image credit: Instagram/a_healy

कुल मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसी हीली ने अब तक कुल 10 टेस्ट, 115 वनडे और 162 टी20आई मैच खेले हैं.

image credit: Instagram/a_healy

कुल रन

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 489 रन, वनडे में 5 शतक की मदद से 3198 रन और T20I में 1 शतक की मदद से 3054 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/a_healy

WPL भी खेलती हैं

इसके अलावा वो WPL भी खेलती हैं. इस लीग में वो यूपी वॉरियर्स की टीम का हिस्सा हैं.

image credit: Instagram/a_healy

चीयर

एलिसा को जब भी वक्त मिलता है, वो मिचेल स्टार्क को चीयर करने के लिए स्टैंड्स में मौजूद रहती हैं.

image credit: Instagram/a_healy

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें