दीपक चाहर की बहन से मिलिए
image credit: Instagram/maltichahar चाहर की बहन
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाद दीपक चाहर की एक बहन है, जो काफी लाइमलाइट में रहती हैं.
चाहर की बहन का नाम मालती है, जो बला की खूबसूरत हैं.
मालती चाहर
image credit: Instagram/maltichahar मालती अक्सर अपने भाई दीपक चाहर को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं.
सपोर्ट
image credit: Instagram/maltichahar image credit: Instagram/maltichahar पढ़ाई
मालती इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.
Heading 3
ग्लैमर वर्ल्ड का रास्ता
लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ ग्लैमर वर्ल्ड का रास्ता अपनाया है.
image credit: Instagram/maltichahar एक्ट्रेस व मॉडल
मालती चाहर एक आर्टिस्ट हैं. वो एक एक्ट्रेस व मॉडल हैं.
image credit: Instagram/maltichahar ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा
मालती ने 2014 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया था और वो दूसरे स्थान पर रही थीं.
image credit: Instagram/maltichahar इंस्टा फॉलोअर्स
मालती की खूबसूरत तस्वीरों से उनका इंस्टा अकाउंट भरा पड़ा है. यहां उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
image credit: Instagram/maltichahar बॉन्डिंग
मालती और दीपक दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है.
image credit: Instagram/maltichahar और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें