कैसी है करुण नायर की क्रिकेट जर्नी?
          image credit: Instagram/ karun_6  करुण नायर 
 क्रिकेट जगत में करुण नायर का नाम नया नहीं है. उन्हें जब भी मौके मिले, वो कारनामे करने से नहीं चूके हैं. 
              वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी करुण नायर हैं. अब वो आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. 
 दूसरे खिलाड़ी
 image credit: Instagram/ karun_6              आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख रुपये में खरीदा था. 
 आईपीएल ऑक्शन 
 image credit: Instagram/ karun_6             image credit: Instagram/ karun_6  पहला मैच खेला 
 लेकिन करुण नायर ने 13 अप्रैल को MI के खिलाफ आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेला. 
  Heading 3
              89 रनों की पारी
 इस मैच में करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 89 रन बनाए. 
 image credit: Instagram/ karun_6              चौके-छक्के
 इस दौरान करुण नायर का स्ट्राइक रेट 222.50 का रहा. उन्होंने इस मैच में 12 चौके और 5 छक्के जड़े थे. 
 image credit: Instagram/ karun_6              कुल रन
 करुण नायर ने 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. अब तक कुल उन्होंने 77 मैच खेले हैं और 1585 रन बनाए हैं
 image credit: Instagram/ karun_6              टेस्ट
 करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 374 रन बनाए हैं. जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. 
 image credit: Instagram/ karun_6              वनडे
 वनडे इंटरनेशनल में करुण नायर के 2 मैचों में 46 रन है. जबकि घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बड़ा है. 
 image credit: Instagram/ karun_6              फर्स्ट क्लास 
 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करुण नायर के 114 मैचों में 23 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 8211 रन है.
 image credit: Instagram/ karun_6            और देखें
  
     बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
 कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
 ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
  IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
     क्लिक करें