IPL: एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर्स

image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

18वां सीजन

आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है. बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं?

ज्यादा रन

image credit: Instagram/shubmangill
image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है.

image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 973 रन बनाए थे.

शुभमन गिल

इस लिस्ट के दूसरे पायदान पर शुभमन गिल हैं. गिल ने ये कारनामा आईपीएल 2023 में किया था.

image credit: Instagram/shubmangill

कुल रन

गिल ने उस सीजन में 17 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 890 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/shubmangill

जोस बटलर

अगला नाम जोस बटलर का है. बटलर ने आईपीएल 2022 में 17 मैच खेले थे और 863 रन बनाए थे.

image credit: josbuttler

शतक

बटलर ने उस सीजन में 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे.

image credit: josbuttler

डेविड वॉर्नर

चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 में 17 मैचों में 848 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/davidwarner31

विराट कोहली

5वें नंबर पर कोहली का नाम फिर आता है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में एक शतक की मदद से 741 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें