तूफानी शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य की हिस्ट्री
image credit: Instagram/punjabkingsipl प्रियांश आर्य
IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने CSK के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा.
आईपीएल का पहला सीजन खेल रहे प्रियांश आर्य ने महज 39 गेंदों पर शतक जड़ा है.
39 गेंदों में शतक
image credit: Instagram/punjabkingsipl image credit: Instagram/_arya_priyansh 9 छक्के
आर्य ने इस मैच में 42 गेंदों पर 103 रन बनाए. इस दौरा उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े.
image credit: Instagram/_arya_priyansh जन्म
बाएं हाथ के घातक बल्लेबाज प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को दिल्ली में हुआ.
भूमिका
घातक बल्लेबाजी के अलावा प्रियांश आर्य दाएं बाथ से गेंदबाजी भी करते हैं.
image credit: Instagram/_arya_priyansh माता-पिता
आर्य के माता-पिता दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.
image credit: iplt20 ट्रेनिंग
आर्य ने गौतम गंभीर के पूर्व कोच संजय भारद्वाज से प्रशिक्षण लिया है.
image credit: iplt20 3.8 करोड़ में बिके
प्रियांश आर्य को PBKS ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.
image credit: Instagram/_arya_priyansh पहली बार चर्चा
प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 पारियों में 2 तूफानी शतक जड़ते हुए 608 रन बनाकर तहलका मचा दिया था. तब ये चर्चा में आए थे.
image credit: Instagram/_arya_priyansh अब तक का परफॉर्मेंस
आर्य ने अब तक 4 IPL मैचों में 1 शतक की मदद से 158 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 210.66 का है.
image credit: Instagram/_arya_priyansh और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें