IPL में सबसे ज्यादा SIX जड़ने वाले विदेशी

image credit: Instagram/kieron.pollard55

विदेशी प्लेयर

आईपीएल इतिहास में कई विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले से खूब छक्के बरसे हैं.

क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं.

क्रिस गेल

image credit: Instagram/chrisgayle333__

वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैचों में कुल 357 छक्के जड़े हैं.

357 छक्के

image credit: Instagram/chrisgayle333__
image credit: Instagram/abdevilliers17

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 184 मैचों में 251 छक्के जड़े हैं.

Heading 3

डेविड वॉर्नर

तीसरे विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर ने आईपीएल के 184 मैचों में 236 छक्के जड़े हैं.

image credit: Instagram/davidwarner31

किरोन पोलार्ड

इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 189 मैचों में 223 छक्के जड़े हैं.

image credit: Instagram/kieron.pollard55

आंद्रे रसेल

पांचवें नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जो आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम से खेल रहे हैं.

image credit: Instagram/ar12russell

जड़ चुके

रसेल अब तक कुल 133 मैचों में 210 छक्के जड़ चुके हैं.

image credit: Instagram/ar12russell

शेन वॉटसन

पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शेन वॉटसन ने आईपीएल में कुल 145 मैचों में 190 छक्के जड़े हैं.

image credit: Instagram/ srwatson33

अन्य प्लेयर्स

इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (171), जोस बटलर (170) और ग्लेन मैक्सवेल (161) काा नाम आता है.

image credit: Instagram/fafdup

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें