भारत की आजादी के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख का एक खास महत्त्व है. दरअसल वह 22 जुलाई 1947 का दिन था, जब संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया था. देश को आजादी मिलने के कुछ समय पहले ही यह फैसला किया गया था कि भगवा, सफेद और हरे रंग से सजा तिरंगा देश का राष्ट्रीय ध्वज होगा.