क्रिसमस ट्री का असली नाम क्या है?

Story created by Renu Chouhan

17/12/2024

हम सभी को क्रिसमस डे के इस पेड़ का नाम क्रिसमस ट्री के तौर पर ही मालूम है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असल नाम कुछ और है, जो बहुत से लोगों को नहीं पता.

Image Credit: Unsplash

चलिए आपको आज बताते हैं क्रिसमस ट्री का असली नाम, ताकि 25 दिसंबर से पहले ही आपको इसके बारे में पता हो.

Image Credit: Unsplash

क्रिसमस ट्री का वैज्ञानिक नाम है पाइनस सिल्वेस्टरिस (Pinus sylvestris). इसे आम भाषा में सनोबार (Pine) और फर (Fur) भी कहा जाता है.

Image Credit: Unsplash

इस पेड़ की शेप ऊपर से नुकीला और ट्राइएंगल जैसा दिखता है. और ये पेड़ सिर्फ सर्दियों में बर्फबारी के दौरान ही हरा होता है.

Image Credit: Unsplash

सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत के भी ठंडे इलाकों में ये पेड़ उगता है.

Image Credit: Unsplash

जैसे कश्मीर, शिमला, डलहौजी, चकराता आदि. लेकिन यहां स्प्रूस के पेड़ पाए जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

स्प्रूस (Spruce) भी सनोबार जैसा दिखने वाला पौधा है, जिसकी कोने सनोबर की तुलना में छोटे और नुकीले होते हैं.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि क्रिसमस का दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है. जहां पाइन या फिर स्प्रूस के पेड़ नहीं उगते वहां क्रिसमस के आर्टिफिशियल पेड़ से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here