ChatGPT से गलती से भी मत पूछो ये 5 बातें
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            31/10/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ChatGPT हमारे लिए हर चीज़ के लिए सॉल्यूशन बन गया है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसीलिए लोग दिल खोल कर ChatGPT से कुछ भी पूछते हैं और एक ऐप की बातें मान भी लेते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन आपको आज यहां ऐसी 5 बातें बता रहे हैं जिनके बारे में ChatGPT से कभी नहीं पूछना चाहिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. अपनी पर्सनल जानकारी - कभी भी ChatGPT को अपनी पर्सनल जानकारी नहीं देना चाहिए जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल, OTP, पासवर्ड.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. पर्सनल बातें -  ChatGPT को अपनी निजी जानकारी या बातें भी नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि भविष्य में सवालों के जवाब ChatGPT उन्हीं के आधार पर देगा. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. गैर-कानूनी चीज़ें -  ChatGPT से कोई भी गैर-कानूनी काम, जैसे हेकिंग, फेक ID बनाना या किसी को नुकसान पहुंचाने की जानकारी पूछना नहीं चाहिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. मेडिकल सलाह - ChatGPT डॉक्टर नहीं है, इसीलिए किसी भी बीमारी, दवा या मेडिकल इमरजेंसी में इसकी सलाह पर भरोसा न करें बल्कि डॉक्टर से संपर्क करें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. एग्जाम चीट कोड - ChatGPT से परीक्षा के सवालों के जवाब या किसी प्रोजेक्ट के चीटिंग टूल्स मत नहीं पूछने चाहिए. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. निजी बातें - ChatGPT से किसी और से बारे में निजी बातें कभी नहीं पूछनी चाहिए. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
                            
            
                            
                            
            
                            खाली पेट में गैस क्यों बनती है?
                            
            
                            
                            
            
                            सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
                            
            
                            
                            
            
                            दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here