Story created by Renu Chouhan

मनुष्य को किस समय क्या काम करना चाहिए?

Image Credit: Unsplash

कई बार हमें समझ आता कि किस समय क्या काम करना चाहिए.

Image Credit: Openart

इसी वजह से हमारे सारे काम गड़बड़ हो जाते हैं.

Image Credit: Openart

लेकिन चाणक्य के पास हमारी इस दुविधा का हल है जिसे उन्होंने अपनी नीति में बताया.


Image Credit: Openart

चाणक्य नीति में एक वाक्य है 'तद्विद्वदि्भ: परीक्षेत।।'


Image Credit: Unsplash

इसके मुताबिक चाणक्य ने बताया कि मनुष्य को किस समय क्या काम करने चाहिए यह विद्वान और अनुभवी कुल के वृद्ध पुरुषों से सीखना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

क्योंकि परिवार के वृद्ध पुरुषों को अपने अनुभवों द्वारा बहुत सी बातें ज्ञात होती हैं.


Image Credit: Unsplash

इसीलिए परिवार के लोगों को जीवन में आचरण के लिए उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

यानी आप जब भी मुश्किल में हो कि अब क्या करना चाहिए तो अपने घर के बुजुर्गों से जरूर बात करें, आपको जवाब मिल जाएगा. 

और देखें

गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

जब भी महसूस हो कमज़ोरी, तब खा लें ये 8 एनर्जी Food

दुनिया के 7 अजीबो-गरीब सांप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

Click Here