Story created by Renu Chouhan

चाणक्य ने बताया दुश्मनों को हराने का सबसे 'स्मार्ट' तरीका

Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने दुश्मनों या शत्रुओं को हराने के बारे में एक नहीं बल्कि कई तरीके और नीतियां बताई हैं. जिनमें से कुछ हम आपको यहां बताते हैं.

Image Credit: Openart

चाणक्य नीति में एक श्लोक है 'यावच्छत्रोश्छिंद्र पश्यति तावद्धस्तेन वा स्कन्धेन वा वाह्म:'.


Image Credit: Unsplash

यानी अपने शत्रु को मित्रता का प्रदर्शन करके उसे धोखे में डालने का समय तलाश करते रहना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

इसके अलावा चाणक्य नीति में एक और वाक्य है 'शत्रु छिद्रे परिहरेत्'.


Image Credit: Unsplash

इसके मुताबिक शत्रु की दुर्बलता देखकर उसे अपनी सहायता से वंचित कर दो यानी शत्रु की कमजोरी देखकर ही उस पर प्रहार करना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

चाणक्य नीति में शत्रु को परास्त करने का एक और वाक्य में लिखा है 'आत्मच्छिद्रं न प्रकाशयेत्' और 'छिद्रप्रहरिणश्शत्रव'.


Image Credit: Unsplash

इन वाक्यों में चाणक्य ने बताया कि शत्रु के सामने कभी भी अपनी दुर्बलताओं को प्रकट नहीं होने देना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

और शत्रु के स्वभाव को पहचानकर उसकी निर्बलता पर ही आक्रमण करना चाहिए.

और देखें

गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

घर बैठे 6 तरीकों से करें नकली सोने की पहचान, जूलर भी रह जाएगा हैरान

कॉलेज छोड़ बना अरबपति, पढ़िए Zepto बनाने वाले की Success Story

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

Click Here