Story created by Renu Chouhan
 3 बातें जो आपको हर परेशानी से बचाएंगी
              Image Credit: Openart
  चाणक्य नीति में एक वाक्य है "दृष्टिपूतं न्यसेत् पादं वस्त्रपूतं पिबेज्जलम्। शास्त्रपूतं वदेत् वाक्यं मन: पूतं समाचरेत्।।".
              Image Credit: Unsplash
  इस वाक्य में चाणक्य ने बताया है कि वो कौन से तीन काम है जो आपको हर परेशानी से बता सकते हैं. 
              Image Credit: Unsplash
  चाणक्य के इस वाक्य का अर्थ है कि भली प्रकार आंख से देखकर मनुष्य को आगे कदम रखना चाहिए.
             
 Image Credit: Unsplash
  इसके अलावा कपड़े से छानकर जल पीना चाहिए, यानी पानी का सेवन भी हर जगह नहीं करना चाहिए.
             
 Image Credit: Unsplash
  शास्त्र के अनुसार कोई बात कहनी चाहिए और कोई भी कार्य मन से भली प्रकार सोच-समझकर करना चाहिए. 
             
 Image Credit: Unsplash
  चाणक्य के अनुसार, मनुष्य को सोच-समझकर उचित कार्य करना चाहिए. 
             
 Image Credit: Unsplash
  किसी कार्य को करने से पहले यह भली प्रकार जांच-परख लें कि वह व्यवहार और शास्त्र से विरुद्ध तो नहीं है.
             
 Image Credit: Unsplash
  सदैव सावधान और सचेत रहकर प्रत्येक कार्य को करने की सलाह यहां दी गई है. 
             
 Image Credit: Unsplash
  वहीं, पानी छानकर पीने से आचार्य का मतलब है कि असावधानी अनेक रोगों की उत्पत्ति कर सकती है. 
             और देखें
  हमें हिचकी क्यों आती है?
  1 लकड़ी का कटोरा और बूढ़ा आदमी
  घमंडी लाल गुलाब का फूल
  ज्यादा सोचने के क्या नुकसान होता है?
     Click Here